June 3, 2023

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने चप्पल फेंकी, बोली- ये जनता का धन लूट रहे

चटर्जी व उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने राज्य के बहुचर्चित एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर आज एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा। जांच कराने के लिए कोलकाता के ईएसआई अस्पताल लाए जाने पर वहां मौजूद एक महिला ने चटर्जी पर चप्पल फेंकी। चटर्जी व उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने राज्य के बहुचर्चित एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है। यह घटना उस वक्त हुई जब ईडी की एक टीम चटर्जी को जांच के लिए ईएसआई अस्पताल लेकर पहुंची। वहां मौजूद एक महिला चटर्जी को देख भड़क गई और उन पर अपनी चप्पल उतार कर फेंक दी। गुस्से में महिला चिल्ला रही थी कि ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं।

सिर पर चप्पल पड़ती तो खुश होती : महिला
चटर्जी पर चप्पल फेंकनी वाली महिला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं उसे चप्पल मारने ही आई थी। उसने गरीबों का पैसा लूटा है। मुझे खुशी होती यदि चप्पल उसके सिर पर पड़ती। बताया गया है कि घटना के वक्त ईएसआई अस्पताल में चेकअप के बाद चटर्जी को पुन: ईडी के दफ्तर ले जाया जा रहा था।

ईडी का तलाशी अभियान जारी 
वहीं, कोलकाता के पटुली में ‘मैजिक टच’ में ईडी की तलाशी जारी है। यह पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की संपत्ति है जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

करोड़ों रुपये बरामद हुए, पर चटर्जी बोले मेरे नहीं
ममता सरकार के प्रमुख मंत्री रहे चटर्जी व उनकी करीबी अर्पिता के ठिकानों से करोड़ों रुपये और सोना जब्त किया गया है, लेकिन उन्होंने यह अपना होने से इनकार कर दिया है। रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावा किया कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके नहीं हैं। समय बताएगा कि उनके खिलाफ कौन साजिश कर रहा है। हालांकि, इससे पहले अर्पिता ने कहा था कि ये पैसा पूर्व मंत्री का है।

सीबीआई व ईडी कर रही घोटाले की जांच
कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई  पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कर रही है। ईडी इससे जुड़े पैसों के लेनदेन यानी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। आरोप है कि प्रत्याशियों से पैसा लेकर ग्रुप-सी और डी कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की गई। सीबीआई व ईडी अब तक इस घोटाले के आरोपियों से जुड़े 17 ठिकानों पर छापे मार चुकी है। इनमें 50 करोड़ से ज्यादा की नकदी व भारी मात्रा में सोना जब्त किया गया है।

पूनावाला बोले, अब हम भ्रष्टाचार के चार स्तंभों के बारे में सीख रहे हैं
वहीं, भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का विरोधियों पर हमला जारी है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हम सभी ने लोकतंत्र के चार स्तंभों के बारे में सुना है। अब हम भ्रष्टाचार के चार स्तंभों के बारे में सीख रहे हैं:- आईएनसी- उनका दर्शन है ‘मुझे भ्रष्टाचार चाहिए।’ टीएमसी- ‘बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार।’ तीसरा, यह उद्धव की भ्रष्ट पार्टी है। और चौथी है आप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *