June 3, 2023

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार ने फिर दी दस्तक, सरकारी दावे पर बड़ा सवाल

मुजफ्फरपुरः जिले में एक बार फिर से चमकी बुखार की दस्तक ने लोगों को परेशान कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम चाहे दावे जितने भी कर ले, लेकिन चमकी बुखार को रोक पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। बीते वर्ष जितनी मौतें हुई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना सफल हुआ है। अब तक कुल मिलाकर बात करें तो जिला प्रशासन द्वारा जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान भी नहीं शुरु कराया गया है। लेकिन इसी बीच चमकी की दस्तक ने फिर से सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने कहा कि शिशु रोग विभाग द्वारा एक बच्चे में इसकी पुष्टि की गई है जो पीआईसीयू वार्ड में भर्ती है ।

वही पूछे जाने पर अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा इस बीमारी के इलाज के लिए सभी उपाय किए जा चुके हैं। किसी तरह की कोई कमियां नहीं है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर सैकड़ों बच्चों की मौत के बाद भी अब तक इस बीमारी का कोई सही इलाज आखिर क्यों नहीं निकल पाया। कब तक सिर्फ जागरूकता अभियान चलाकर बीमारी पर काबू पाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *